भारतीय नौसेना (Indian Navy) अपने हथियारों के जखीरे में आईएनएस अरिघात (INS Arighat) को शामिल करेगी. यह भारत की दूसरी न्यूक्लियर पनडुब्बी है जिसे पूरी तरह स्वदेश में बनाया गया है. यह पनडुब्बी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में नौसेना में शामिल होगी. आईएनएस अरिहंत हिंद महासागर क्षेत्र और भारतीय रूचि के दूसरे इलाकों में गश्त (Patrolling) करेगी.