महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. इसके लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए कोरोना की स्पीड में तेजी आने की आशंका के बीच सरकार किसी भी ढिलाई के मूड में नहीं दिखती. महाराष्ट्र में हर रोज कोरोना जिस रफ्तार से बढ़ रहा है. सरकार बिल्कुल रिस्क लेने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान पांच से ज्यादा लोगों के इकठ्ठे होने पर रोक है. विवाह समारोह के लिए बंद हॉल में उपस्थित लोगों की संख्या एक बार में 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और खुले स्थान में ये संख्या 250 या स्थान की क्षमता के 25% से अधिक नहीं होनी चाहिए. राजनैतिक और सामाजिक आयोजनों में भी ये पाबंदी लागू होगी. खेल प्रतियोगिताओं, खेल समारोहों में दर्शकों की संख्या बैठने की क्षमता के 25% से अधिक नहीं होगी. होटल, रेस्टोरेंट, जिम, स्पा, थिएटर में अपनी क्षमता के 50 फीसदी के साथ चलेंगे.
In Maharashtra, the government has taken a big decision to put a brake on the pace of Omicron infection. Night curfew has been implemented in Maharashtra. New guidelines have been issued for this. In view of the New Year celebrations, the government does not appear to be in any laxity amidst the fear of speeding up of Corona. The speed at which corona is increasing everyday in Maharashtra. The government is in no mood to take any risk. This is the reason why the government has imposed night curfew. Night curfew will be in place from 9 pm to 6 am.