भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे देश में उत्साह और उमंग का माहौल है. नोएडा की एक सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस का पर्व विशेष रूप से मनाया गया. यहां छोटे बच्चों ने देश की संस्कृति और परंपरा को दर्शाते हुए ओडिशी नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों ने देशभक्ति के रंग में सराबोर होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान बच्चों ने "भारत माता की जय, वंदे मातरम्" के नारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा. यह प्रदर्शन देश की सांस्कृतिक विरासत और आजादी के प्रति सम्मान को दर्शाता है. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.