नोएडा में ट्रैफिक बूथों का रंग-रूप बदल रहा है. ये बूथ यूरोपियन स्टाइल और श्रीनगर के लाल चौक की तर्ज पर बनाए जा रहे हैं. इन स्मार्ट ट्रैफिक बूथों की वजह से चौराहों पर रौनक आ गई है. ये बूथ सुविधाओं से लैस हैं और इनका नया रंग-रूप इन्हें विदेशी लुक दे रहा है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, पूरे नॉएडा में ऐसे 28 ट्रैफिक बूथ लगाए जाएंगे. शुरुआत में इन बूथों को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को गर्मी और बरसात से बचाने के लिए बनाने की योजना थी. बारिश में खुले में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अब इन बूथों से राहत मिलेगी. नॉएडा पुलिस ने इन आइलैंड के साथ एक थीम रखी है, जिससे ये श्रीनगर के लाल चौक की तर्ज पर तैयार हुए हैं. शहर में 26 से ज़्यादा ऐसे ट्रैफिक आइलैंड बनाए जाएंगे, जो अलग-अलग थीम पर आधारित होंगे. ये बूथ न केवल ट्रैफिक जवानों को बरसात से बचाएंगे, बल्कि आसपास से गुजरने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे. ऐसे कई और बूथ बनाने की योजना चल रही है.