उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले लोगों को पानी का बिल जमा करवाने के लिए अब सरकारी दफ्तर में बार-बार धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी. नोएडा अथॉरिटी की तरफ से 'नोएडा जल' नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है. सोमवार से ही शुरू हो चुके इस ऐप का इस्तेमाल नोएडा में रहने वाले 84 हजार से ज्यादा उपभोक्ता पानी का बिल भरने के लिए कर सकते हैं. नोएडा अथॉरिटी की तरफ से अपनी सेवाओं को सरल...सुलभ और ट्रांसपेरेंट यानी पारदर्शी बनाए जाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है. इसी कड़ी में लोगों को और सहूलियत देने के लिए जल और सीवर के बिल के पेमेंट के लिए 'नोएडा जल' ऐप लॉन्च किया गया है. इससे बिल के भुगतान के लिए करीब 84 हजार उपभोक्ताओं की दौड़भाग हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.
An app named 'Noida Jal' has been launched by the Noida Authority. This app, which started on Monday, can be used by more than 84 thousand consumers living in Noida to pay their water bills. Watch the video to know more.