नोएडा में एक महिला मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी का झांसा देने वाले ठग का शिकार बनी, जिससे उसे ₹56 लाख का चूना लगा. आरोपी ने विदेशी मुद्रा और तोहफों का लालच देकर एवं एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने का नाटक कर पैसे ऐंठे. खबरदार करती सलाह है "जब तक आपको 100% श्योर ना हो कि बंदा है कौन? आप पैसों का लेन देन नहीं करेंगे" ऐसे अपराधों की शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) या हेल्पलाइन 1930 पर की जा सकती है.