कोरोना काल के बावजूद भारत में अरबपतियों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ है. इसके साथ ही अरबपतियों की दौलत भी कारोना काल में तेजी से बढ़ी है. इस तेजी में सबसे बड़ा हाथ शेयर मार्केट में आए उछाल का रहा है. इस बढ़ोतरी ने कंपनियों और उनके प्रमोटर्स को रातों रात अमीर बना दिया है. शेयर बाज़ार के निवेशकों की संपत्ति में 72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं इसके असर से देश के अरबपतियों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है. आईपीओ की बाढ़ ने भी कई कंपनियों के प्रमोटर्स को अरबपतियों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. देखें Video.
In the year 2021, the number of billionaires in India reached an all-time high of 126. In 2020, the number of billionaires was just 85. Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani is on the top of this list. Watch this video to know more.