गुजरात का हिल स्टेशन माने जानेवाले डांग की प्राकृतिक खूबसूरती के क्या कहने. पूरे गुजरात में ये जिला प्राकृतिक सौंदर्य में अव्वल माना जाता है. यहां पर नदी, पहाड़ और हरे भरे जंगलों का प्राकृतिक सौंदर्य सबकुछ है. मानसून में यहां का मौसम, क्या कहने यहां की पहाड़ियां बादलों को चूमती हैं. इन्हीं वजहों से डांग को पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है.
What to say about the natural beauty of Dang which is considered as the hill station of Gujarat. This district is considered top in natural beauty in entire Gujarat. Here the natural beauty of river, mountains and green forests is everything.