आजादी का जश्न मनाया जा रहा है और इस बार यह खास है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे हो रहे हैं। जम्मू के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान दिन-रात सरहद की हिफाजत कर रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं, जहां लगातार ऑपरेशन किए जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और बीएसएफ के जवान 24 घंटे तैनात हैं।