भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब के तौर पर देखी जा रही है, जिसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में जश्न का माहौल देखा गया. इस ऑपरेशन के परिणामस्वरूप, उत्तर भारत में चौकसी बढ़ा दी गई है और जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, धर्मशाला और लेह समेत कई हवाई अड्डों पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है.