डेनियल तूफान की वजह से लीबिया में बर्बादी की कई तस्वीरें सामने आई हैं. वहां जान-माल को काफी नुकसान पहुंचा है. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि बाढ़ के पानी में फंसे एक परिवार को बुलडोजर के जरिए रेस्क्यू किया गया. जीएनटी पर देखिय वायरल दावे का सच.
Many pictures of the destruction caused by Hurricane Daniel have emerged in Libya. knows the truth of viral video.