बारिश कम होने के बावजूद भी देश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पूरब से लेकर पश्चिम तक बारिश के बाद चारो तरफ पानी ही पानी है. यूपी से लेकर बिहार और असम तक बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. देशभर में बाढ़ आने की बड़ी वजह क्या-क्या है, जानिए
In This Video, Flood-like conditions have arisen in many areas of the country. From east to west, there is water everywhere after the rain. From UP to Bihar and Assam, floods have increased the problems of the people. Know what are the major reasons for floods across the country.