आज देश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिली. प्रधानमंत्री ने मुंबई में अत्याधुनिक क्रूज़ टर्मिनल का उद्घाटन किया, जिसकी क्षमता 10 लाख यात्रियों को संभालने की है. गुजरात के भावनगर में प्रधानमंत्री ने समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में भाग लिया और 66,000 करोड़ रुपये के एमओयू का लोकार्पण किया. इसके साथ ही, देश के प्रमुख बंदरगाहों के विकास के लिए 7870 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. गुजरात को कुल 26,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिली. देशभर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. लखनऊ में न्यू जर्सी के स्वामी नारायण मंदिर की तर्ज पर विशाल पंडाल बन रहा है. कोलकाता में 10 लाख अख़बारों से पंडाल बनाया जा रहा है. अमरावती में बंगाली कलाकार मिट्टी और घास से इको-फ्रेंडली प्रतिमाएं बना रहे हैं. विसर्जन के समय पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.