उत्तरकाशी में 17 दिनों के संघर्ष के बाद सभी 41 मजदूरों को टनल से सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं. मजदूरों को चिन्यालीसौड़ के अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल में सभी मजदूरों ने नाश्ता किया. सबकी सेहत सामान्य है.
The rescue teams on Tuesday achieved a breakthrough as all 41 trapped workers were rescued from the Silkyara tunnel in Uttarkashi. Watch the Video to know more.