प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को पुरस्कृत करने के साथ ही वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपेंगे. इस दौरान बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल (जयनगर-पटना), नई अमृत भारत एक्सप्रेस (सहरसा-मुंबई) और कई पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी.