मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स समिट) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. 4 मई तक चलने वाले इस समिट का उद्देश्य मीडिया और मनोरंजन की क्षमता को बढ़ाना है, जिसमें 90 देशों के प्रतिनिधि और 300 कंपनियां शामिल हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर ये ऑरेंज इकोनॉमी की तीन धूरी है" और विश्वास दिलाया कि भारत से जुड़ने पर दुनिया के क्रिएटिव लोगों को सहजता महसूस होगी.