शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान विष्णु हर युग के अंत में अवतार लेते हैं और भक्तों की रक्षा करते हैं. अबतक भगवान विष्णु के 9 अवतार हो चुके हैं और अब बारी उनके 10वें अवतार.कल्कि की हैं जिनके भव्य और दिव्य मंदिर की आधारशिला आज पीएम मोदी ने रखी. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि मंदिर का शिलान्यास किया. इस मौके पर धाम के पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा देश भर से कई महामंडलेश्वर, हजारों साधु संत और भक्त मौजूद रहे.
It is said in the scriptures that Lord Vishnu incarnates at the end of every era and protects the devotees. Till now, there have been 9 incarnations of Lord Vishnu and now it is the turn of his 10th incarnation.