प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी अपनाओ अपील को देश के व्यापारियों का समर्थन मिला है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने 10 अगस्त से 'भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान' नाम से एक राष्ट्रीय अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. यह फैसला नई दिल्ली में हुए राष्ट्र व्यापारी सम्मेलन में लिया गया, जिसमें 26 राज्यों के 150 से अधिक व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया. CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान 48,000 से अधिक व्यापारी संगठनों की भागीदारी से चलेगा. राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विदेशी कंपनियों से छोटे व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, रोजगार बढ़ेगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से आतंकवाद, नक्सलवाद और धर्मांतरण को रोकने में मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा, "हमारा पैसा हमारे खिलाफ़ कैसे इस्तेमाल होता है, उसका नजारा हमने आजादी के पहले भी देखा है और आजादी के बाद भी लगातार देख रहे हैं" अलीगढ़ में लोगों ने स्वदेशी अभियान का समर्थन किया और डिफेंस कॉरिडोर का भी जिक्र किया.