बिहार को कल एक नए पुल की सौगात मिलने जा रही है. गंगा नदी पर बना यह छह लेन का पुल आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है. यह पुल मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ेगा. प्रधानमंत्री कल इस पुल का उद्घाटन करेंगे. यह पूरा प्रोजेक्ट 8.150 किलोमीटर का है, जिसमें पुल की लंबाई 1.865 किलोमीटर है. इस पुल के निर्माण पर 1870 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह पुल गंगा नदी पर पहले से मौजूद राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है. इस पुल के बनने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी को विस्तार मिलेगा. राजेंद्र सेतु के जर्जर होने के कारण भारी वाहनों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता था. यह नया पुल यातायात को सुगम बनाएगा और व्यापार, लॉजिस्टिक्स तथा क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा. गंगा नदी पर छह लेन का बना यह पुल देश का सबसे चौड़ा सड़क पुल है. इसके खुलने से लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी और बेगूसराय सहित पूरे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी.