प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को यूपी के गोरखपुर स्थित गीता प्रेस जाएंगे. पीएम मोदी यहां गीता प्रेस ट्रस्ट के सदस्यों से मुलाक़ात करेंगे और शिवपुराण का विमोचन करेंगे. पीएम गीता प्रेस भवन में आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे. साथ ही गीता प्रेस के परिसर में मौजूद लीला चित्र मंदिर भी देखेंगे. लीला चित्र मंदिर में हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरें संकलित हैं. गीता प्रेस को हाल ही में गांधी शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गयी थी. गीता प्रेस ने सम्मान के लिए प्रशस्ति पत्र स्वीकार करने की बात कहते हुए पीएम का आभार जताया था लेकिन पुरस्कार की 1 करोड़ की राशि को नहीं लेने का फ़ैसला किया है.
Prime Minister Narendra Modi will visit Geeta Press located in Gorakhpur, UP on 7th July. PM Modi will meet the members of Geeta Press Trust here and will release Shivpuran. The PM will attend the centenary year celebrations organized at Geeta Press Bhavan. Watch the Video to Know More.