प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जहाँ वे वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. वडोदरा में उनके रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों ने स्वागत किया, जिनमें महिलाओं ने कहा, 'मोदी जीके आने से हम लेडीज की सुरक्षा है.' कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन ने भी नारी सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की.