कमर मोहसिन शेख ने प्रधानमंत्री की कलाई पर बांधने के लिए अपने हाथों से राखी तैयार की है. पाकिस्तान के कराची में जन्मी कमर मोहसिन शेख पिछले 30 से अधिक सालों से प्रधानमंत्री को भाई मानकर राखी बांधती आई हैं. वह प्रधानमंत्री कार्यालय से न्योते का इंतजार कर रही हैं. कमर मोहसिन शेख अपनी राखी स्वयं बनाती हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री को हाथ से बनी चीजें पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि जब उनकी पहली मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने पूछा था "कैसी है बहन?". उस दिन से वह प्रधानमंत्री को नियमित रूप से राखी बांध रही हैं. उनके पति एक चित्रकार हैं और उनका बेटा एक अंतरराष्ट्रीय तैराक है. प्रधानमंत्री ने उनके पति को पोखरण पर एक पेंटिंग बनाने का सुझाव दिया था, जिसे अटल जी को प्रधानमंत्री द्वारा भेंट किया गया था. यह रिश्ता लगभग 38-39 साल पुराना है.