पीएम मोदी का पुराना स्कूल अब देशभर के सरकारी स्कूलों के लिए मिसाल बनने की राह पर है. ‘प्रेरणा’ परियोजना की मदद इस स्कूल को एक नई पहचान दी जा रही है. स्कूल के विकास की खबर से आस-पास के लोगों के साथ यहां के अध्यापक और कर्मचारियों में खासा उत्साह है. उन्हें जहां पीएम मोदी के स्कूल से जु़ड़े होने का गर्व है. वहीं उनके चेहरों पर अपने स्कूल की बदलती तस्वीर को देखकर एक अलग-सी मुस्कान है. वडनगर के इस विद्यालय का सौंदर्यीकरण भी बड़े खास तरीके से किया जा रहा है.
PM Modi's old school is now on the way to become an example for government schools across the country. With the help of 'Prerna' project, a new identity is being given to this school. Due to the news of the development of the school, there is a lot of enthusiasm among the teachers and employees along with the people around.