दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'पीएम स्वनिधि' महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्ट्रीड वेंडर्स से बातचीत भी की. और गली-नुक्कड़ पर रेहड़ी और ठेले पर दुकान लगाने वालों स्ट्रीट वेंडर्स को बधाई दी. पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए ऋण भी वितरित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, मैं गरीबों की गारंटी लेता हूं.
'PM Swanidhi' festival was organized at Jawaharlal Nehru Stadium in Delhi. In this program, PM Modi also interacted with street vendors. And congratulated the street vendors who set up stalls and stalls on street corners.