प्रयागराज में इन दिनों बाढ़ का कहर देखा जा रहा है. गंगा नदी उफान पर है, जिससे मेला क्षेत्र से लेकर घाट, शमशान, मंदिर, आश्रम और कई रिहायशी इलाके पानी में डूब गए हैं. इस संकट की घड़ी में एक मठ ऐसा है जो बाढ़ के पानी में डूबने के बावजूद अपनी जगह से हिला नहीं है. संगम क्षेत्र से सटे झूसी पुल के पास एक मचान पर स्थित यह मठ आज भी अखंड ज्योति को प्रज्वलित किए हुए है. प्रयागराज के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने के बावजूद लोगों का जीवन जारी है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सब्जी विक्रेता बाढ़ के पानी में अपनी ट्रॉली लेकर सब्जी बेचता दिख रहा है. पानी में डूबी गली के बीच बैठे इस सब्जी वाले का ठेला ‘नव वाला ठेला’ नाम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. प्रयागराज का एक और वायरल वीडियो शादीपुर क्षेत्र का है, जहाँ गलियाँ पूरी तरह से पानी से भरी हैं. घर से बाहर निकलने का रास्ता न होने पर एक परिवार ने अपनी छत से सामने वाले मकान की छत तक सीढ़ी के सहारे रास्ता बना लिया है.