प्रयागराज में स्थित प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर इस समय पवित्र नदियों के जल से जलमग्न हो चुका है. गंगा और यमुना का जल मंदिर परिसर में समाया हुआ है. इसके बावजूद श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सावन के पवित्र महीने में हनुमान मंदिर का जलाभिषेक हो रहा है.