महाराष्ट्र के दक्षिण पश्चिम इलाकों में मानसून एक्टिव हो चुका है. महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में मानसून की गतिविधियां नजर आने लगी हैं. किसी भी वक्त मुंबई में मानसून दस्तक दे सकता है. मुंबई में कई इलाकों में प्री-मानसून फुहारें देखने को मिली हैं. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार तक मुंबई में पूरी तरह मानसून एक्टिव हो जाएगा. गोवा, कर्नाटक और तमिलनाडु में मानसून एक्टिव हो चुका है. असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Monsoon has become active in the southwest areas of Maharashtra. Pre-monsoon showers have been seen in many areas in Mumbai. According to the Meteorological Department, the monsoon will be fully active in Mumbai by Wednesday. Watch this special report.