अब रुख करते हैं प्रगति मार्ग का. जहां ऐसी खबरें हैं जो देश की तरक्की, प्रगति और लोगों की काबिलियत दिखाती हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भोपाल से डमरू टीम को बुलावा आया है.108 सदस्यों वाली इस कीर्तन मंडली में ज्यादातर युवा हैं जो ढोल मंजीरा..शंख..और डमरू जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ताल पर थिरकते हैं. ऐसे में इनकी उर्जा देखने लायक होती है.
Now let us turn to Pragati Marg. Where there are news which show the progress, progress and capability of the people of the country. Damru team has been called from Bhopal to make Ramlala's Pran Pratistha program grand in Ayodhya.