प्रखर सिंघवी नाम के एक छात्र ने अमेरिका में हिंदुस्तान का मान बढ़ाया है. 16 साल के प्रखर ने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में आयोजित कॉपरनिकस ओलंपियाड में गणित विषय में गोल्ड मेडल हासिल किया है. यह दुनिया की सबसे कठिन और सम्मानित प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है, जिसमें गणित, विज्ञान, तार्किक क्षमता और नवाचार जैसे विषयों में दुनियाभर के प्रतिभाशाली छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं.