मोदी सरकार के लगातार तीसरे टर्म का पहला आम बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे संसद में पेश किया. इसके साथ ही उनके नाम लगातार सातवां बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी बन गया. इस बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई.
The first general budget of the third consecutive term of the Modi government was presented. Finance Minister Nirmala Sitharaman presented it in Parliament. With this, a record was also created in his name for presenting the seventh consecutive budget.