पंजाब में बाढ़ का कहर जारी है, जिससे कई जिले जलमग्न हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति है. इस मुश्किल घड़ी में सरकारी मदद के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए हैं. अभिनेता सलमान खान ने अपनी फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पांच नावें भेजी हैं, जिन्हें प्रशासन को सौंपा गया है. उन्होंने बिग बॉस के मंच से भी आगे मदद करने का संकेत दिया.