कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के पूर्णिया में किसानों से मिले. इस दौरान वो ठेठ देसी अंदाज़ में नज़र आए. वो देसी अंदाज में सिर पर गमछा बांधे किसानों के बीच खाट पर बैठे और उनकी बातें सुनीं. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों के दिल से डर दूर नहीं कर पा रही है. किसानों का सरकार से भरोसा उठ गया है. राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बिहार पहुंचे हैं.
Congress MP Rahul Gandhi met farmers in Purnia, Bihar. During this time he was seen in typical desi style. He sat on a cot among the farmers with a towel tied on his head in the native style and listened to them.