कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह हरियाणा के सोनीपत के एक गांव में पहुंचे और वहां धान की रोपाई वाले खेत में पहुंचकर किसानों से बातचीत की और फिर रोपाई भी की. दरअसल राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जा रहे थे और इसी दौरान वह रास्ते में सोनीपत के मदीना गांव के खेतों में जा पहुंचे जहां धान की रोपाई चल रही थी. राहुल गांधी ने इस दौरान खेत में ट्रैक्टर से जुताई की और मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई भी की.
Congress leader Rahul Gandhi reached a village in Sonepat, Haryana this morning and after reaching the paddy transplanted field, talked to the farmers and then also transplanted. Actually, Rahul Gandhi was going to Himachal Pradesh and during this time he reached the fields of Madina village of Sonipat where paddy was being planted.