आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल होता है. ऐसे में वेस्टर्न रेलवे ने पहल की है. दरअसल रेलवे ट्रैक पर लगाई मिनी पवनचक्कियों की मदद से बिजली पैदा करने की कोशिशों को धार दी जा रही है. अगर रेलवे को इस प्रयोग में कामयाबी मिलती है, तो आने वाले दिनों में ऐसी पवन चक्कियों को और जगहों पर लगाया जा सकता है.
The financial capital Mumbai consumes the most electricity. In such a situation, Western Railway has taken initiative. In fact, efforts are being made to generate electricity with the help of mini windmills installed on the railway track. If the railway gets success in this experiment, then such wind mills can be installed in more places in the coming days.