9 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर सक्रिय होने वाला है. जिससे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है. कश्मीर से उत्तराखंड तक पहाड़ी इलाकों का यही हाल है.उत्तराखंड में मशहूर स्की रिजॉर्ट औली में एक बार फिर से जमकर बर्फबारी शुरू हो गई है. हर तरफ बर्फ की सफेद मोटी चादर बिछ चुकी है. सफेद चादर के बीच यहां बने होटल रिजॉर्ट अद्भुत और खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. खास बात है कि यहां पहुंचे रहे पर्यटक भी इस बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी के अलावा पहाड़ी इलाकों में बारिश भी हो रही है.बर्फबारी और बारिश के साथ ही उत्तराखंड के चार जिलों में हिमस्खलन का अलर्ट भी जारी किया गया है.
Western Disturbance is going to be active again from 9th February. Due to this, the forecast of rain and snowfall has been expressed in the hilly areas. Watch The Video To Know More.