राजस्थान के कई इलाके इन दिनों बाढ और बारिश की मार झेल रहे हैं. इन इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. हालात की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. उदयपुर में भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं.
Several parts of Rajasthan are witnessing flood like situation. NDRF and Indian Army jawans are carrying out rescue work in flood affected areas.