उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. चमोली, बागेश्वर, खटीमा और मंगलुरु में बारिश की तस्वीरें सामने आई हैं. दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से तापमान 40-42 डिग्री के बीच था, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. लखनऊ और कानपुर में भी झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.