रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा. इस अवसर पर देशभर के बाजारों में राखियों की रौनक बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली से लेकर कश्मीर और काशी से लेकर कन्याकुमारी तक, हर जगह कुंदन, रुद्राक्ष और श्रीराम वाली राखियों से बाजार सजे हैं. इस बार बाजार में सोने और चांदी की राखियां भी उपलब्ध हैं, वहीं बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियों की भरमार है. कुल 150 से ज्यादा तरह की राखियां बाजार में मौजूद हैं, जिनमें रेशम, कच्चे धागे, ब्रेसलेट और अमेरिकन डायमंड की राखियों की भी खूब मांग है. झांसी में 'ऑपरेशन्स इंदौर' थीम पर राखियां तैयार की गई हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में मिट्टी से टेराकोटा राखियां बनाई जा रही हैं. भाइयों तक बहनों का प्यार सुरक्षित पहुंचाने के लिए डाक विभाग भी पूरी तरह सक्रिय है. डाक विभाग ने वाटरप्रूफ राखी बॉक्स तैयार किए हैं, जिनके जरिए बहनें राखी के साथ मिठाई और गिफ्ट भी भेज सकती हैं. बुकिंग के लिए विशेष काउंटर बढ़ाए गए हैं और अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है. डाक विभाग का कहना है कि रेशमी धागे में लिपटे बहनों के प्यार को भाइयों तक समय से पहले पहुंचाने के लिए विभाग सक्रिय है क्योंकि राखी के इस धागे में सिर्फ रेशम नहीं होता बल्कि यादें होती हैं, वादे होते हैं, विश्वास होता है और होता है एक एहसास जो इस पर्व को बेहद खास बनाता रहा है.