आपको अयोध्या में राम मंदिर के स्वर्ण द्वार की एक झलक दिखाते हैं. मंदिर की साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में है. दरवाज़ों को लगाने का काम शुरू हो गया है. गर्भगृह में सोने में मढ़े दरवाज़े को लगाया गया है. बाकी के दरवाज़े भी जल्द लगा दिए जाएंगे.
The first golden door has been installed at the Ram Temple in Ayodhya, with just days left for the consecration ceremony.