शपथ के बाद से दिल्ली की रेखा सरकार एक्शन में है. रेखा सरकार ने साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच होगी और पहली कैबिनेट के बाद बीजेपी विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश करने की रणनीति बना रही है. उधर, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस रेखा सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि महिलाओं को ढाई हजार रुपये कब मिलेंगे और जनता से किए वादे कब पूरे होंगे.