ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे ने गुड न्यूज टुडे पर वर्ष 2026 के लिए सभी राशियों के रिश्तों का भविष्यफल प्रस्तुत किया है. उनके अनुसार, 2026 मुख्य रूप से सूर्य का वर्ष है, जो एक अलगाववादी ग्रह होने के कारण रिश्तों में अहंकार और दूरियां पैदा कर सकता है. साथ ही, बृहस्पति की प्रतिकूल स्थिति के चलते विवाह और संतान प्राप्ति में बाधाएं आ सकती हैं. इस वर्ष मेष, सिंह और कुंभ राशि के जातकों को अपने संबंधों में विशेष सावधानी बरतनी होगी. वहीं, वृषभ और कन्या राशि के लिए रिश्ते बेहतर होंगे, जबकि तुला राशि वालों के लिए विवाह और नए संबंधों की शुरुआत के प्रबल योग हैं. सिंह राशि वालों को 'अष्टम की ढैया' के कारण अहंकार पर नियंत्रण रखने, वृश्चिक को संतान पक्ष, तथा कुंभ और मीन राशि वालों को साढ़ेसाती के चलते धैर्य रखने की सलाह दी गई है.