चमोली स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शनिवार को ब्रह्मुहुर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट उद्घाटन प्रक्रिया में भगवान की समाधि हटाकर, घी, दूध, दही से स्नान, रुद्राभिषेक और श्रृंगार आरती की गई, जिसके बाद दर्शन प्रारंभ हुए। अब पंच केदार के द्वितीय केदार मधमेश्वर धाम के कपाट 21 मई को खोलने की तैयारी है। देखिए ये रिपोर्ट.