उत्तराखंड के चमोली में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खोले जाने की तैयारी है, जिसके लिए भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से प्रस्थान करेगी. एक वक्ता के अनुसार, “16 तारीख को डोली भगवान नाथ जी की डोली अपने ग्रीष्मकालीन मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी और 18 तारीख को ब्रह्ममुहूर्त में भगवान रुद्रनाथ के कपाट सभी के लिए खोले जाएंगे” उत्तराखंड में केदारनाथ सहित भगवान शिव के पांच मंदिर हैं जिन्हें पंच केदार कहा जाता है, जिनका निर्माण पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पांडवों ने किया था.