टीवी शो 'सास बहू और बेटियां' के वीकेंड स्पेशल एपिसोड में जन्माष्टमी के अवसर पर कई कहानियों में महत्वपूर्ण घटनाएं देखने को मिलीं. दही हांडी प्रतियोगिता में सचिन और सायली ने चिट्टी को चुनौती दी, प्रतियोगिता के दौरान तेजस को चोट लगी, लेकिन सचिन ने टीम को जीत दिलाई. रीत और राघव के बीच रोमांटिक पल आए, जिसमें एक साजिश का खुलासा हुआ. युवी ने बच्चों के साथ जन्माष्टमी मनाई, लेकिन उनके कैफे के खाने में तेजस ने मिलावट कर दी, जिससे बच्चों की तबियत बिगड़ी. कथा ने बच्चों को बचाया और असली गुनहगार का पता लगाने का निर्णय लिया. रिद्धि ने अपनी ननद मंजरी के लिए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई और अपने भाई प्रथम को पुलिस से गिरफ्तार करवाया.