Sahitya Aajtak 2023: दिल्ली में साहित्य के महाकुंभ साहित्य आजतक का शुभारंभ हो गया. आज से 3 दिन तक साहित्य की महफिल सजेगी. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने साहित्य आजतक का आगाज किया. सिंगर जुबिन नौटियाल साहित्य आजतक के पहले मेहमान रहे. जुबिन नौटियाल ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए.
The literary festival Sahitya Aajtak began in Delhi. Singer Jubin Nautiyal was the first guest of Sahitya Aaj Tak.