बात सुर सम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर की. आज लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि है. देश उन्हें उनके गाए गीतों के अलावा अलग-अलग तरीकों से याद कर रहा है. मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत से लता मंगेशकर की एक कलाकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. ओडिशा के पुरी में समंदर किनारे ये सैंड आर्ट बनाई गई है. जिसमें एक ग्रामोफोन में लता मंगेशकर की तस्वीर उकेरी गई है. जिस पर लिखा है. मेरी आवाज ही पहचान है
Talking about Bharat Ratna Lata Mangeshkar. Today is the first death anniversary of Lata Mangeshkar. The country is remembering him in different ways apart from the songs he sang.