हरहर महादेव और बम बम भोले के जयकारों के साथ सावन के पावन महीने का शुभारंभ हो चुका है. शिवालयों में भोले के भक्तों की कतार लगी है. हर कोई इस पवित्र महीने में भगवान शंकर की कृपा दृष्टि पाना चाहता है. भगवान और भक्त के बीच विश्वास की इसी डोर का नतीजा है कि शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है. तड़के से ही शिवालयों की रौनक देखते ही बनती है. हर कोई देवों के देव महादेव की भक्ति रस में डूबा नजर आ रहा है. उज्जैन के महाकालेश्वर से लेकर प्रयागराज के मनकामेश्वर तक, साथ ही दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.