सावन का महीना चल रहा है और शिव भक्तों की भक्ति चरम पर है. इस दौरान कई श्रद्धालु विदेश से भी जलाभिषेक के लिए भारत पहुंचे हैं. दुबई से बागपत तक की एक अनोखी कांवड़ यात्रा देखने को मिली. एक भक्त दुबई से अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर कांवड़ उठाने के लिए वतन वापस आया. उन्होंने कहा, "योगी जी मोदी जी ने बहुत सहयोग किया है. देखो हिंदुओं के लिए हर लाइट रोड के ऊपर माइक सुविधा खाने पीने की हर जगह पूरा शिविर बढ़िया, एकदम. हरिद्वार से चले तक यहाँ तक पता ही नहीं चला. घर जैसा काम में भाई साहब हर चीज की सुविधा है" कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह सुविधाएं और व्यवस्थाएं की गई हैं. पुलिसकर्मी कांवड़ियों को सुरक्षा दे रहे हैं और उनकी मदद भी कर रहे हैं. हापुड़ में पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों के जख्मों पर मरहम लगाया और पानी पिलाया. बिहार के मुंगेर में 54 फीट की एक कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसमें चांदी की मूर्तियां लगी हैं. हरिद्वार में भी रंग-बिरंगी कांवड़ें और झांकियां देखने को मिल रही हैं. प्रशासन ने मेडिकल कैंप, पानी के स्टॉल और ट्रैफिक मैनेजमेंट के इंतजाम किए हैं.