4 जुलाई से सावन का महीना शुरु होने वाला है. इस महीने को भगवान भोले भंडारी का प्रिय महीना माना जाता है. सावन में हरिद्वार में लगने वाले कांवड़ मेले की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. क्योंकि तमाम जगहों से कांवड़िये और श्रद्धालु सावन में भोले बाबा को चढ़ाने के लिए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचते हैं. पुलिस-प्रशासन इस मेले की तैयारियों में जी-जान से जुटा हुआ है. व्यवस्था चुस्त रखने की कोशिश चल रही है.
Preparations are being made loudly once again in Dharmanagar Haridwar for the Kanwar fair. Its arrangement is a big challenge for the administration every year. Especially for 15 days from the beginning of the month of Sawan, therefore the administration has claimed to have made concrete arrangements for the Kanwar fair to be held here from Tuesday itself.