आज सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर बाबा विश्वनाथ का भव्य देव श्रृंगार किया गया. पहले भोलेनाथ को बेलपत्र और पंचामृत से अभिषेक किया गया, जिसके बाद रुद्राक्ष, चंदन और फूलों से उनका श्रृंगार हुआ. काशी में भक्तों ने बाबा के शानदार दर्शन किए और बताया कि सभी आराम से दर्शन कर पा रहे थे. इसी के साथ, देवघर स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक वैद्यनाथ धाम में भी भारी संख्या में भोलेनाथ के भक्त पहुंचे. श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक कर रहे थे. सावन के दूसरे सोमवार के साथ आज कामदा एकादशी का भी संयोग था. वैद्यनाथ धाम में भगवान विष्णु द्वारा स्थापित हरि और हर का मिलन होता है.